RRB Group D Previous Year Question Paper PDF in Hindi अगर आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो ये ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए सही रणनीति और कड़ी मेहनत के साथ-साथ पिछले साल के प्रश्न पत्रों (Previous Year Question Papers) का अभ्यास करना बेहद ज़रूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप RRB Group D के पिछले साल के प्रश्न पत्रों का इस्तेमाल करके अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।
Railway Science से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 20 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. वंशागति के अध्ययन से सम्बन्धित जीव विज्ञान की शाखा है- (a) कोशिका विज्ञान (b) उद्विकास (c) आनुवंशिकी (d) शारीरिकी Ans. C 2. ‘आनुवंशिकता’ (Genetics) शब्द किसने गढ़ा है ? (a) मॉर्गन (b) मेंडल (c) बेटसन (d) जोहान्सन Ans. C 3. किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को ‘आनुवंशिकी’ कहा गया ? (a) मेंडल (b) कॉरेन्स (c) मूलर (d) बेटसन Ans. D 4. ‘अनुवांशिकी के जनक’ वैज्ञानिक हैं- (a) रॉबर्ट हुक (b) चार्ल्स डार्विन (c) ह्यूगो डि व्रीस (d) ग्रेगर मेंडल Ans. D 5. आनुवंशिकी उत्परिवर्तन होता है- (a) डी.एन.ए. (b) आर.एन.ए. (c) क्रामोसोम (d) राइबोसोम Ans. C 6. ‘जीन’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ? (a) वाल्डेयर (b) वाटसन (c) क्रिक (d) जोहान्सन Ans. D 7. वंशागति की इकाई है- (a) फीनोटाइप (b) जीनोटाइप (c) जीन (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 8. मेण्डल ने किस पौधे पर संकरण प्रयोग किया ? (a) चिकन पी (b) पिजन पी (c) गार्डेन पी (d) जंगली मटर Ans. C 9. बारबैरा मैक्लिन्टॉक किस पौधे पर कार्य के लिए प्रसिद्ध हैं ? (a) मटर (b) मक्का (c) गेहूँ (d) चावल Ans. B 10. ग्रेगर मेण्डल निम्न में से किसके प्रतिपादन हेतु प्रसिद्ध हैं? (a) कोशिका सिद्धान्त (b) उत्परिवर्तन सिद्धान्त (c) आनुवंशिकता के नियम (d) उपर्जित लक्षणों की वंशागति Ans. C 11. मेण्डल द्वारा प्रतिपादित आनुवंशिकता की तीनों महत्वपूर्ण नियम सम्बन्ध स्थापित करते हैं- (a) जीन सहलग्नता लक्षण, पृथक्करण एवं स्वतंत्र अपव्यूहन (b) जीन सहलग्नता, प्रभाविता एवं पृथक्करण का (c) पृथक्करण, स्वतंत्र अपव्यूहन एवं प्रभाविता अप्रभाविता का (d) पृथक्करण, स्वतंत्र अपव्यूहन एवं जीन सहलग्नता का Ans. C 12. मेण्डल ने मटर के पौधे का चयन किया, क्योंकि- (a) वे सस्ते थे (b) वे आसानी से उपलब्ध थे (c) इनमें विपर्यायी लक्षण उपस्थित थे (d) इनका आर्थिक महत्व अधिक है Ans. C 13. मेण्डल के नियमों का एक अपवाद है- (a) स्वतंत्र अपव्यूहन (b) प्रभाविता (c) युग्मकों की शुद्धता (d) सहलग्नता Ans. D 14. मोनोहाइब्रिड अनुपात होता है- (a) 9:3:3:1 (b) 3:1 (c) 1:1 (d) 2:1 Ans. B 15. जीन्स (Genes) बने होते हैं- (a) DNA के (b) RNA के (c) DNA तथा RNA के (d) प्रोटीनों के Ans. A 16. सन् 1959 में कृत्रिम रूप से DNA को संश्लेषित करने हेतु नोबेल पुरस्कार किसका मिला था ? (a) कॉर्नबर्ग (b) ओकोआ (c) खुराना (d) निरेनबर्ग Ans. A 17. स्वतंत्र अपव्यूहन का अभिप्राय है- (a) एक माता-पिता के लक्षणों का पृथक होना (b) एक माता-पिता के लक्षणों का पृथक न होना (c) पैतृक लक्षणों का मिलना (d) पैतृक लक्षणों का पृथक होना Ans. A 18. मेंडल की सफलता का मुख्य कारण था- (a) उन्होंने संतानों का गणनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया था (b) उन्होंने अपने क्रॉसों में पहले केवल एक ही लक्षण को एक बार में लिया था (c) उन्होंने वंशावली अभिलेख रखे थे। (d) उन्होंने मटर के पौधे का चयन किया था। Ans. D 19. हरगोविन्द खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया ? (a) प्रोटीन संश्लेषण के लिए (b) जीन संश्लेषण के लिए (c) नाइट्रोजन क्षारों का संश्लेषण के लिए (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 20. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था- (a) मिलर ने (b) खुराना ने (c) डी ब्रीज ने (d) केल्विन ने Ans. B |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Biology Set 10b👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-2025-biology-questions-in-hindi-2/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1