Railway Group D 2025 biology Questions in hindi में वे विषय शामिल हैं जो उम्मीदवारों ने कक्षा 10 में पढ़े हैं। आरआरबी ग्रुप डी साइंस सिलेबस में रसायन विज्ञान, भौतिकी और जीव विज्ञान के विषय शामिल हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने और भारतीय रेलवे में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, हेल्पर/असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन, लेवल- I आदि ग्रुप डी पदों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए रेलवे ग्रुप डी साइंस सिलेबस से खुद को परिचित करना चाहिए।
Biology से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 25 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. एक विशेष कार्य करने वाले समान कोशिकाओं के समूह को क्या कहते हैं ? (a) अंग (b) अंग तंत्र (c) ऊतक (d) कोशिकीय संरचना Ans. C 2. वह ऊतक जो द्वितीयक वृद्धि के लिये उत्तरदायी है- (a) जाइलम (b) फ्लोएम (c) कैम्बियम (d) कार्टेक्स Ans. C 3. ‘पोषवाह’ (फ्लोएम) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? (a) फ्लोएम, जल तथा खनिजों का वहन करता है (b) फ्लोएम, प्रकाश-संश्लेषी उत्पादों का वहन करता है (c) फ्लोएम एक साधारण ऊतक है (d) फ्लोएम, पादप को बल प्रदान करता है Ans. B 4. पौधों में ‘फ्लोएम’ मुख्यतः उत्तरदायी है- (a) आहार वहन के लिए (b) अमीनो अम्ल वहन के लिए (c) ऑक्सीजन वहन के लिए (d) जल वहन के लिए Ans. A 5. पेड़े-पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेवार है- (a) ऑक्सीजन वहन के लिए (b) अमीनो एसिड वहन के लिए (c) जल-वहन के लिए (d) आहार वहन के लिए Ans. C 6. एक वृक्ष की आयु का पता किसके द्वारा लगाया जा सकता है ? (a) इसकी ऊँचाई माप कर (b) वार्षिक वलयों की गिनती करके (c) शाखाओं की संख्या गिन कर (d) आयु मापने का कोई तरीका नहीं है Ans. B 7. ‘वायूतक’ (Aerenchyma) किन पौधों में पाया जाता है ? (a) लिथोफाइट्स (b) हाइड्रोफाइट्स (c) जीरोफाइट्स (d) मीसोफाइट्स Ans. B 8. आर्किड (Orchid) में विलामेन ऊतक पाया जाता है- (a) प्ररोहों में (b) मूलों में (c) पत्तियों में (d) पुष्पों में Ans. B 9. निम्न में से किसकी सक्रियता के कारण वृद्धि वलय बनती है ? (a) अन्तःरम्भीय एधा की (b) अंतविष्ट एधा की (c) बाह्यरम्भीय एधा की (d) प्राथमिक एधा की Ans. A 10. समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय नहीं होते हैं, क्योंकि- (a) भूमि बलुई होती है (b) जलवायवीय विभिन्नता होती है (c) स्पष्ट जलवायवीय विभिन्नता नहीं होती है (d) वायुमण्डल में प्रचुर नमी होती है Ans. C 11. एक वृक्ष के पुराने तने की अनुप्रस्थ काट में 50 वार्षिक वलय मिलते हैं। वृक्ष की आयु होगी- (a) 25 वर्ष (b) 49 वर्ष (c) 50 वर्ष (d) 100 वर्ष Ans. C 12. किसी पौधे के तने के घेरे को बढाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा ऊतक उत्तरदायी होता है ? (a) पार्श्वीय विभाज्योतक (b) अन्तर्वेशी विभाज्योतक (c) वाहिनिका (d) परिरम्भ Ans. A 13. जलोद्भिद निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण जल पर तैरते हैं ? (a) वायुतक (b) मृदुतक (c) हरित ऊतक (d) दृढ़ोतक Ans. A 14. शीर्षस्थ विभाज्योतक उत्तरदायी होता है- (a) लम्बाई में वृद्धि के लिए (b) मोटाई में वृद्धि के लिए (c) मृदुतक में वृद्धि के लिए (d) वल्कुट में वृद्धि के लिए Ans. A 15. विभाज्योतकी कोशिकाओं का विशिष्ट स्थायी ऊतकों में रूपांतरण किस प्रक्रिया के द्वारा होता है ? (a) कोशिका विभेदन (b) कोशिका विभाजन (c) कोशिका गुणन (d) कोशिका पुनर्जनन Ans. A 16. रन्ध्रों की संख्या न्यूनीकृत होती है तथा ये धंसे होते हैं- (a) समोद्भिदों में (b) लवणोद्भिदों में (c) जलोद्भिदों में (d) मरुद्भिदों में Ans. D 17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है ? (a) जाइलम वाहिनियों, वाहिकाओं, जाइलम मृदुतक और जाइलम तंतुओं से बना होता है (b) पादपों में लचीलापन दृढ़ोतकों के कारण होता है (c) मृदुतक में अन्तर कोशिकीय स्थान नहीं होता है (d) जाइलम चालनी पट्टिका, चालनी नलिका व सहचर कोशिकाओं से बना होता है Ans. A 18. विलामेन (Vellamen) की आवश्यकता होती है- (a) पौधों में श्वसन के लिए (b) ऊतकों की सुरक्षा के लिए (c) नमी के अवशोषण के लिए (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 19. पार्श्व विभाज्येतक उत्तरदायी होता है- (a) लम्बाई में वृद्धि के लिए (b) मोटाई में वृद्धि के लिए (c) मृदुतक में वृद्धि के लिए (d) वल्कुट में वृद्धि के लिए Ans. B 20. पादपों में मेरिस्टमी ऊतकों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? (a) वे मृत ऊतक हैं और काष्ठ में परिवर्तित होते हैं (b) अपनी मोटी हो चुकी भित्तियों के कारण ये पादप को नम्यता प्रदान करते हैं (c) ये केवल किसी वृक्ष की छाल में होते हैं (d) इन ऊतकों की कोशिकाओं के विभाजन के कारण पादपों में वृद्धि होती है Ans. C 21. वाणिज्यिक मूल्य वाला कॉर्क किससे प्राप्त होता है ? (a) सीड्रस देवदार (b) साइकस (c) फाइकस (d) क्वेर्कस सुबेर Ans. D 22. निम्नलिखित में से किस एक भारतीय वैज्ञानिक ने पादपों में जल की लम्बी दूरी के अभिगमन का सिद्धांत प्रस्तुत किया ? (a) जे. सी. बोस (b) बीरबल साहनी (c) पी. माहेश्वरी (d) एन. परिहार Ans. A 23. निम्नलिखित में से कौन-से पादप ऊतकों में मृत कोशिकाएं होती हैं ? (a) बाह्यत्वचा (b) मृदूतक (c) कॉलेन्काइमा (d) दृढ़ोतक Ans. D 24. पौधे के कुछ भाग मोड़ने पर बिना टूटे आसानी से मोड़े जा सकते हैं। कुछ भाग; जैसे पत्ते और तने की इस नम्यता का कारण किसकी बहुतायत को माना जा सकता है ? (a) मृदुतक (b) श्लोषोतक (c) दृढ़ोतक (d) दारू और पोषवाह Ans. C 25. परिपक्व दृढ़ोतक कोशिकाओं में – (a) सेलुलोज भित्ति होती है और ये जीवित होती है (b) काष्ठीय भित्ति होती है और ये जीवित होती है (c) सुबेरिन्मय भित्ति होती है और ये मृत होती है (d) काष्ठीय भित्ति होती है और ये मृत होती है Ans. D |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Biology Set 10👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-biology-questions/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1