Railway Previous Year Science Questions in Hindi से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी (Taxonomy) का जनक कहा जाता है ? (a) मेण्डल (b) लीनियस (c) खुराना (d) एंग्लर Ans. B 2. ‘सिस्टेमा नेचुरे’ पुस्तक किसने लिखी है ? (a) डार्विन (b) लिनियस (c) लैमार्क (d) बूफॉन Ans. B 3. वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई है- (a) कुल (b) गण (वर्ग) (c) जाति (d) जीनस Ans. C 4. ‘आलू’ किस कुल से सम्बन्धित है ? (a) सोलेनेसी (b) कम्पोजिटी (c) ग्रैमिनी (d) क्रूसीफेरी Ans. A 5. ‘कपास’ सम्बन्धित है- (a) क्रूसीफेरी (b) कम्पोजिटी (c) मालवेसी (d) रेननकुलेसी Ans. C 6. ‘बैगन’ किस कुल का पौधा है ? (a) क्रूसीफेरी (b) कुकुरबीटेसी (c) सोलेनेसी (d) मालवेसी Ans. C 7. कपास के पौधे का वंशीय नाम (Generic name) है- (a) क्रोटोलेरिया (b) रैफेनस (c) निकोटियाना (d) गौसीपियम Ans. D 8. ‘आम’ का वानस्पतिक नाम है- (a) मूसा सेपियेण्टम (b) डोकस कैरोटा (c) मेन्जीफेरा इण्डिका (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 9. अनाज वाले पौधे किस कुल से सम्बन्धित हैं ? (a) मालवेसी (b) सोलेनेसी (c) ग्रेमिनी (d) क्रूसीफेरी Ans. C 10. गेहूँ के पौधे का वानस्पतिक नाम है- (a) जिया मेज (b) औरिजा सैटाइवा (c) होर्डियम बुल्गेयर (d) ट्रिटीकम एस्टीवम Ans. D 11. दलहनी पौधे सम्बन्धित हैं- (a) कम्पोजिटी से (b) सोलेनेसी से (c) ग्रेमिनी से (d) लेग्यूमिनोसी से Ans. D 12. सबसे बड़ा कुल है- (a) लिलियेसी (b) सोलेनेसी (c) कुकुरबिटेसी (d) कम्पोजिटी Ans. D 13. मूंगफली (Ground nut) का वानस्पतिक नाम होता है- (a) ग्लाइसीन मैक्स (b) डोलीकोस लैबलैब (c) एरैकिस हाइपोजिया (d) फेसिओलस रेडियेटस Ans. C 14. चाय के पौधे का वानस्पतिक नाम है- (a) साइनेन्सिस थिया (b) साइनेन्सिस (c) थिया साइनेन्सिस (d) कौफिया अरैबिका Ans. C 15. तैल बीज (Oil seeds) वाली फसल किससे सम्बन्धित होती है ? (a) मालवेसी (b) क्रूसीफेरी (c) सोलेनेसी (d) कम्पोजिटी Ans. B 16. मटर पौधा है- (a) शाक (b) पुष्प (c) झाड़ी (d) इनमें कोई नहीं Ans. A 17. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है- (a) यूकेलिप्टस (b) सिकुआ (c) देवदार (d) पर्णांग Ans. B 18. एट्रोपा बेलाडोना के किस भाग से ‘बेलाडोना’ औषधि प्राप्त की जाती है ? (a) पत्तियों से (b) जड़ों से (c) तनों से (d) पौधे के सभी भागों से Ans. A 19. एफेड्रा पौधे का कौन-सा भाग ‘एफेड्रिन’ औषधि उत्पन्न करता है ? (a) जड़ (b) तना (c) पत्ती (d) पुष्प Ans. B 20. कपास के रेशे होते हैं- (a) तने से निकाले गये तन्तु (b) बीजों के अधिचर्मी रोम (c) फलों के अधिचर्मी रोम (d) जड़ों से निकाले गये तन्तु Ans. B 21. ‘मोर्फीन’ (Morphine) निकाला जाता है- (a) सिनकोना औफोसिनेलिस से (b) पैपेवर सोम्नीफेरम से (c) रोवोल्फिया सर्पेन्टाइना से (d) एकोनिटम नैपेलस से Ans. B 22. केसर उत्पन्न होता है- (a) हिबिस्कस के पुंकेसरों से (b) इण्डिगोफेरा की जड़ों से (c) क्रोकस के वर्तिका व वर्तिकाग्र से (d) मूसा के दलों से Ans. C 23. भोजपत्र उत्पन्न होता है- (a) सिनकोना की छाल से (b) डलबर्जिया की छाल से (c) बेटुला की छाल से (d) पाइपर की पत्तियों से Ans. C 24. ‘लौंग’ है- (a) तने की गांठें (b) जड़ की गांठें (c) पत्तियाँ (d) सूखे फूल Ans. D 25. फूलगोभी (Cauli flower) के पौधे का कौन-सा भाग खाया जाता है ? (a) पत्तियाँ (b) पुष्पक्रम (c) जड़ (d) वानस्पतिक कलिका Ans. B 26. पौधे के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है ? (a) पुष्पों से (b) बीजों से (c) पत्तियों से (d) फलों से Ans. B 27. कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है- (a) जड़ों से (b) पत्तियों से (c) बीजों से (d) तनों से Ans. A 28. अफीम प्राप्त किया जाता है- (a) सूखी पत्तियों से (b) पके फल के लैटेक्स से (c) बिना पके फल के लैटेक्स से (d) जड़ों से Ans. C 29. कुनैन सिनकोना पादप के किस भाग में प्राकृतिक रूप से पायी जाती है ? (a) जड़ (b) फल (c) बीज (d) छाल Ans. D 30. वर्तिका और वर्तिकाग्र उपयोगी उत्पाद होते हैं (a) आसाफोइटिडा में (b) केसर में (c) फेनल में (d) साइलियम में Ans. B 31. हल्दी (Turmeric) चूर्ण टर्मेरिक पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है ? (a)शुष्क मूल से (b) शुष्क बीजों से (c)शुष्क प्रकन्द से(d) शुष्क फलों से Ans. C32. निम्न में से कौन एक मानव निर्मित धान्य है ? (a)हॉर्डियम बुल्गेयर (b) ट्रिटिकेल (c)जिया मेज(d) ट्रिटिकम बुल्गेयर Ans. B33. विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत है- (a) नींबू (b) सन्तरा (c) आंवला (d) मिर्च Ans. C 34. तम्बाकू की पत्तियों में होता है- (a) कैप्साकिन (b) कौल्चीसिन (c) निकोटिन (d) एस्पीरिन Ans. C 35. उच्च रक्त दाब को रोकने हेतु औषधि प्राप्त होती है- (a) डिजीटेलिस की जाति से (b) सिनकोना जाति से (c) राउवुल्फिया जाति से (d) पैपेवर जाति से Ans. C 36. भारत की प्रमुख धान्य फसल (Cereal Crop) है- (a) चावल (b) ज्वार (c) गेहूँ (d) मक्का Ans. A 37. दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं ? (a) प्रोटीन (b) कार्बोहाइड्रेट (c) वसा (d) सेल्यूलोज Ans. A 38. किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है? (a) चना (b) मटर (c) सोयाबीन (d) अरहर Ans. C 39. निम्न रेशों में से कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है ? (a) सन (b) पटसन (c) जूट (d) कपास Ans. D 40. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है ? (a) आलू (b) सोरघम (c) सूरजमुखी (d) मटर Ans. D 41. इस पेड़ का छाल मसाले के रूप में प्रयोग की जाती है- (a) दालचीनी (b) लौंग (c) नीम (d) ताड़ Ans. A 42. निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन का सबसे अधिक स्रोत पाया जाता है ? (a) उड़द (b) चना (c) मटर (d) सोयाबीन Ans. D 43. तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है- (a) नेटम से (b) साइकस से (c) देवदार से (d) चीड़ से Ans. D 44. सामान्य प्रयोग में आनेवाला मसाला लौंग कहां से प्राप्त होता है? (a) मूल से (b) तने से (c) फल से (d) फूल की कली से Ans. D 45. हशीश पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है ? (a) पत्तियों से (b) तनों से (c) पत्तियों और मादा पुष्पक्रम के निःस्राव से (d) तने तथा नर पुष्पक्रम के निःस्राव से Ans. D 46. बाँस को किसमें वर्गीकृत किया जाता है ? (a) वृक्ष (b) घास (c) झाड़ (d) अपतृण Ans. B 47. धनिया में उपयोगी अंश होता है- (a) मूल और पत्ते (b) पत्ते और पुष्प (c) पत्ते और सूखे फल (d) पुष्प और सूखे फल Ans. C 48. जैव ईंधन किसके बीज से प्राप्त होता है ? (a) जामुन (b) जकरांदा (c) जैट्रोफा (d) जूनीपर Ans. C 49. किस पादप को ‘शाकीय भारतीय डॉक्टर’ कहते हैं ? (a) आंवला (b) आम (c) नीम (d) तुलसी Ans. D 50. गाजर का रंग किसकी मौजूदगी के कारण ऐसा होता है ? (a) क्लोरोफिल (b) फाइकोसायनिन (c) फाइकोइरिथ्रिन (d) कैरोटिन Ans. D |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Biology Set 06👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/important-questions-of-general-science-for-rrb-2025/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1