Important Questions of General Science For RRB 2025 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 45 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. वर्तिकाग्र (Style) सदैव खुरदरा एवं चिपचिपा होता है- (a) जल परागित पुष्पों में (b) कीट परागित पुष्पों में (c) वायु परागित पुष्पों में (d) सभी प्रकार के पुष्पों में Ans. B 2. घोंघे (Snail) द्वारा परागण कहलाता है- (a) जूफिली (b) एण्टमोफिली (c) चिरेप्टरोफिली (d) मेलेकोफिली Ans. D 3. सुगन्धित पुष्पों में परागण किसके द्वारा होता है ? (a) वायु द्वारा (b) जल द्वारा (c) कीट द्वारा (d) पक्षी द्वारा Ans. C 4. ‘परागकण’ (Pollen grains) है- (a) अपूर्ण विकसित भ्रूण (b) अपूर्ण विकसित नर युग्मकोद्भिद (c) बीजाणु मातृ कोशिका (d) एक नर शुक्राणु कोशिका Ans. B 5. किसी प्रारूपिक पुष्प में, अंकुरित होने वाले परागकण, बीजांड में पहुँचने से पहले जायांग के कई भागों से होकर गुजरते हैं, नीचे जायांग के भागों की सूची, विभिन्न संयोजनों में दी गई है, उस संयोजन को चुनिए, जो पराग नलिका पथ/यात्रा के सही अनुक्रम को दर्शाता है- (a) वर्तिका, वर्तिकाग्र, अंडाशय (b) वर्तिकाग्र, वर्तिका, अंडाशय (c) स्त्रीकेसर, वर्तिकाग्र, अंडाशय (d) अंडाशय, स्त्रीकेसर, वर्तिका Ans. B 6. पादपों में लैंगिक जनन के दौरान घटनाओं का सही अनुक्रम कौन-सा है ? (a) पौधा, भ्रूण का बनना, परागण, निषेचन, युग्मनज का विभाजन (b) भ्रूण का बनना, पौधा, परागण, निषेचन, युग्मनज का विभाजन (c) परागण, निषेचन, युग्मनज का विभाजन, भ्रूण का बनना, पौधा (d) पौधा, भ्रूण का बनना, युग्मनज का विभाजन, परागण, निषेचन Ans. C 7. मादा पुष्प के किस भाग में निषेचन होता है ? (a) रेशा (b) अंडाशय (c) वर्तिकाग्र (d) वर्तिका Ans. B 8. ‘निषेचन क्रिया’ है- (a) एक नर युग्मक का अण्डाणु से संयोजन (b) परागकणों का परागकोष से वर्तिकाग्र पर स्थानान्तरण (c) नर युग्मकों का ध्रुवीय केन्द्रकों से संयोजन (d) बीजाण्ड से बीज का निर्माण Ans. A 9. निषेचन के पश्चात् बीजों के बीजावरण विकसित होते हैं- (a) अध्यावरणों से (b) भ्रूणपोष से (c) निभाग से (d) बीजाण्ड से Ans. A 10. ‘द्विनिषेचन’ (Double fertilization) किसका मुख्य लक्षण है ? (a) ब्रायोफाइट्स (b) टेरिडोफाइट्स (c) जिम्नोस्पर्म्स (d) आवृतबीजी Ans. D 11. ‘अनिषेकजनन’ (Parthenogenesis) होता है- (a) हार्मोन्स के बिना फल का परिवर्धन (b) बिना निषेचन के फल का परिवर्धन (c) बिना निषेचन के अण्डाणु का परिवर्धन (d) बिना निषेचन के भ्रूण का परिवर्धन Ans. C 12. निषेचन के बिना फल के विकास को कहा जाता है। (a) गैमिटोगैमी (b) पार्थेनोकॉर्पी (c) एपोमिक्सिस (d) हाइब्रिडोजेनेसिस Ans. B 13. निम्नलिखित में से कौन-सा फल अनिषेकफलनीय है ? (a) केला (b) सेब (c) शहतूत (d) स्ट्रॉबेरी Ans. A 14. गूदेदार थैलेमस किसमें खाने योग्य होता है ? (a) आम (b) संतरा (c) टमाटर (d) सेब Ans. D 15. इनमें से कौन ‘सत्य फल’ का उदाहरण है ? (a) नाशपाती (b) सेब (c) आम (d) कटहल Ans. C 16. एक ‘सत्य फल’ (True fruit) परिवर्धित होता है- (a) अण्डाशय से (b) पुष्पासन से (c) दलों से (d) आशय से Ans. A 17. ‘आभासी फल’ का उदाहरण है- (b) अमरूद (a) सेव (c) आम (d) टमाटर Ans. A 18. निम्नलिखित में कौन-सा एक सच्चा फल नहीं है ? (a) सेब (b) अंगूर (c) खजूर (d) आलूबुखारा Ans. A 19. नारियल तथा आम के फल होते हैं- (a) पोम (b) बेरी (c) डूप (d) पीपो Ans. C 20. पके हुए आम का खाने योग्य आकारिकीय भाग होता है- (a) बाह्य फलभित्ति (b) मध्य फलभित्ति (c) अन्तः फलभित्ति (d) फलभित्ति Ans. B 21. नारियल का खाने योग्य भाग होता है- (a) फलभित्ति (b) भ्रूणपोष (c) पूर्ण बीज (d) बीजावरण Ans. B 22. लीची फल का खाने योग्य भाग होता है- (a) मांसल पुष्पासन (b) एरिल (c) मध्य फलभित्ति (d) बीजपत्र Ans. B 23. सेब एवं नाशपाती में खाने योग्य भाग होता है- (a) बाह्य फलभित्ति (b) मध्य फलभित्ति (c) अन्तः फलभित्ति (d) मांसल पुष्पासन Ans. D 24. फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है- (a) डूप (b) एकबीजी बेरी (c) नट (d) हेस्परिडियम Ans. C 25. निम्न में से कौन-सा एक लक्षण पादप के तने के रूपांतरण का एक संकेत है? (a) प्याज में शल्क का पाया जाना (b) आलू में आँख का पाया जाना (c) मटर में प्रतान का पाया जाना (d) गाजर में रोम का पाया जाना Ans. B 26. ‘अनन्नास’ (Pineapple) किस प्रकार का फल है ? (a) सिलिक्वा (b) सोरोसिस (c) साइकोनस (d) समारा Ans. C 27. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित है ? (a) आम – बेरी (b) टमाटर- पोम (c) सेब- डूप (d) केला – बेरी Ans. D 28. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बीजों के प्रकीर्णन द्वारा पादपों के प्रवर्द्धन में योगदान नहीं करता है? (a) पवन (b) जन्तु (c) कवक (d) जल Ans. C 29. नाशपाती (Pear) का कौन-सा भाग खाया जाता है ? (a) फली (b) बीजाणु (c) दोनों (d) गूदेदार पुष्पासन Ans. D 30. किस पौधे में बीज होता है, लेकिन फल नहीं होता है ? (a) ईख (b) मूंगफली (c) बादाम (d) साइकस Ans. D 31. ‘बीज’ (Seeds) विकसित होता है- (a) स्त्रीकेसरों से (b) बीजाण्डों से (c) अण्डाशयों से (d) परागकोषों से Ans. B 32. ‘भ्रूण’ किसमें मिलता है ? (a) फूल (b) पर्ण (c) बीज (d) कली Ans. C 33. आर्किड (Orchid) के बीज होते हैं- (a) हल्के तथा शुष्क (b) छोटे तथा चिपकने वाले (c) अधिक बड़े एवं भारी (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 34. सामान्यतः अंकुरण के लिये किसकी आवश्यकता नहीं होती है ? (a) प्रकाश (b) जल (c) हवा (d) ताप Ans. A 35. सजीवप्रजक (Viviparous) अंकुरण किसमें पाया जाता है ? (a) अनन्नास (b) राइजोफोरा (c) राइजोबियम (d) राइजोक्लोनियम Ans. B 36. ‘अधोभूमिक अंकुरण’ (Hypogeal germination) पाया जाता है- (a) कदू (b) मक्का (c) राइजोफोरा (d) सेम में Ans. B 37. ‘भूम्पोरिक अंकुरण’ (Epigeal germination) पाया जाता है- (a) मक्का में (b) गेहूँ में (c) मटर में (d) अरण्डी में Ans. D 38. पौधों में ‘पितृस्थ अंकुरण’ (Vivipary) का अभिप्राय है- (a) निषेचित बीज को भूमि में दबाने के पश्चात् फल का परिवर्धन (b) तने में बनी खोलरों में संग्रहीत मिट्टी में बीजों का अंकुरण (c) जनक वृक्ष पर लगे हुए फल के भीतर बीजों का अंकुरण (d) अनेक बीजों का संगठन Ans. C 39. बीज के अंकुरण के दौरान, भ्रूण का जो भाग जड़ के रूप में वर्धित होता है, वह है- (a) मूलांकुर (b) प्रांकुर (c) बीजपत्र (d) बीजपत्रोपरिक Ans. A 40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘कीटाहारी पादप’ है? (a) पैशन फ्लावर पादप (b) घटपर्णी (c) रात की रानी (नाइट क्वीन) (d) फ्लेम ऑफ द फॉरेस्ट Ans. B 41. बीजों को किस स्थिति में संरक्षित किया जा सकता है ? (a) ठंड और नम स्थिति (b) गर्म और शुष्क स्थिति (c) ठंड और शुष्क स्थिति (d) गर्म और नम स्थिति Ans. C 42. विश्व में सबसे लम्बा पौधा कौन-सा है ? (a) यूकेलिप्टस (b) टेरोकार्पस (c) पॉलीएल्थिया (d) टेक्टोना Ans. A 43. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (a) अमरबेल तना परजीवी (b) चंदन जड़ परजीवी (c) आर्किड अधिपादप (d) घटपर्णी जलोदभिद् Ans. D 44. किस पादप में तना संचयन तथा चिरकालिकता के कार्य करता है ? (a) शकरकंद (b) प्याज़ (c) हल्दी (d) टमाटर Ans. C 45. अलैंगिक प्रजनन का एक प्रकार, जिसमें जड़ों, तनों, पत्तियों और कलिकाओं से नए पौधे उत्पन्न होते हैं, वह कहलाता है- (a) वानस्पतिक प्रजनन (b) अंकुर प्रजनन (c) मुकुलन प्रजनन (d) कलम प्रजनन Ans. A |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Biology Set 05👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/rrb-group-d-2025-biology-questions-solved-problems-2/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1