Railway Group D 2025 Biology Questions in Hindi से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस Set में 35 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस www.gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ा के बीच उपयोगी कार्यात्मक सम्बन्ध को दर्शाता है ? (a) जैव उर्वरक (b) कोरेलॉयड जड़ (c) लाइकेन (d) माइकोराइजा Ans. D 2. ‘एफ्ला विष’ किससे बनते हैं ? (a) कवक (b) जीवाणु (c) शैवाल (d) विषाणु Ans. A 3. एस्पर्जिलस का उपयोग किसके बनाने में होता है ? (a) एल्कोहॉल (b) डबल ब्रेड (c) पनीर (d) विटामिन B Ans. C 4. लाइकेन, जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्ष है, वास्तव में किसके सहजीवी साहचर्य हैं ? (a) शैवाल और जीवाणु (b) शैवाल और कवक (c) जीवाणु और कवक (d) कवक और मॉस Ans. B 5. निम्नलिखित में से क्या SO2 प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक है ? (a) ब्रायोफाइट (b) लाइकेन (c) टेरिडोफाइट (d) शैवाल Ans. B 6. ‘लिटमस’ किसमें से निकाला जाता है ? (a) हल्दी (b) सिनकोना (c) लाइकेन (d) मशरूम Ans. C 7. लाइकेन में कवक और शैवाल के मध्य सहजीवी सम्बन्ध कहलाता है- (a) हेलोटिज्म (b) पारासिटिज्म (c) सेपरोफीटिज्म (d) इनमें कोई नहीं Ans. A 8. पेड़ों की छालों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है ? (a) कार्टिकोल्स (b) सेक्सीकोल्स (c) सेक्सटिलिस (d) परमेलिया Ans. A 9. चट्टानी स्तरों पर लाइकेन विकास को क्या कहते हैं ? (a) कॉर्टीकोल्स (b) सैक्सीकोल्स (c) लिग्नीकोल्स (d) टेरीकोल्स Ans. B 10. जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं ? (a) परमेलिया (b) रोसेला (c) इन्डोकार्पन (d) क्लेडोनिया Ans. C 11. मिरगी (Epilepsi) की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त होती है ? (a) लेकोनेरा (b) रोसेला (c) लोबेरिया (d) परमेलिया Ans. D 12. वनस्पति जगत में निम्नलिखित में से किसको ‘जलस्थलचर’ (उभयचर) कहते हैं? (a) शैवाल (b) फंगस (c) ब्रायोफाइटा (d) टेरिडोफाइटा Ans. C 13. जड़ के स्थान पर ‘मूलाभास’ (Rhizoids) पाया जाता है (a) एन्जियोस्पर्म में (b) जिम्नोस्पर्म में (c) ब्रायोफाइट्स में (d) टेरिडोफाइट्स में Ans. C 14. ‘ब्रायोफाइट्स’ में सम्मिलित हैं- (a) लिवरवर्ट एवं फर्न (b) मॉस एवं फर्न (c) लिवरवर्ट एवं मॉस (d) इनमें से कोई नहीं Ans. C 15. बीजों की प्रकृति किसमें उत्पन्न हुई ? (a) शैवाल (b) कवक (c) ब्रायोफाइट्स (d) टेरिडोफाइट्स Ans. D 16. जलीय फर्न, जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, वह है- (a) साल्विनिया (b) एजोला (c) मार्सिलिया (d) टेरिडियम Ans. B 17. पुनर्जीवन का गुण होने के कारण निम्न में से किसे मेजों पर सजावट के लिए रखते हैं ? (a) साइलोटम (b) सिरेटोप्टेरिस (c) सिलेजिनेला (d) लाइकोपोडियम Ans. C 18. निम्नलिखित में से किसके बीजाणु दवा के रूप में प्रयोग किये जाते हैं ? (a) लाइकोपोडियम (b) सिलेजिनेला (c) साइलोटम (d) इक्विसेटम Ans. A 19. निम्नलिखित में से किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है ? (a) क्लास्ट्रीडियम (b) यूरिया (c) एजोला (d) खोई Ans. C 20. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाये जाते हैं ? (a) मनुष्य (b) टेरिडोफाइट्स (c) हाथी (d) एन्जियोस्पर्म Ans. B 21. किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते है ? (a) ब्रायोफाइट्स (b) टेरिडोफाइट्स (c) एन्जियोस्पर्म (d) जिम्नोस्पर्म Ans. D 22. संसार के सबसे लम्बे पौधे किससे सम्बन्धित हैं ? (a) टेरिडोफाइट्स (b) द्विबीजपत्री (c) जिम्नोस्पर्म (d) एकबीजपत्री Ans. C 23. ‘जिम्नोस्पर्म का मेवा’ किसे कहा जाता है ? (a) साइकस (b) सिलैजिनेला (c) चिलगोजा (d) कोनिफर Ans. C 24. ‘कोरेलॉइड’ (Coralloid) जड़ें किसमें पायी जाती है ? (a) चीड़ (b) ड्रायोप्टेरिस (c) साइकस (d) लाइकोपोडियम Ans. C 25. सबसे बड़ा बीजाण्ड किसमें होता है ? (a) कोकस (b) नीटम (c) साइकस (d) पाइनस Ans. C 26. ‘चिलगोजा’ किससे प्राप्त होता है ? (a) साइकस (b) पाइनस (c) सिलेजीनेला (d) सिकोइया Ans. B 27. ‘साबूदाना’ (Sago) किससे बनाया जाता है ? (a) साइकस (b) पाइनस (c) सेड्रस (d) जूनीपेरस Ans. A 28. दमा एवं खांसी के रोगों में काम आने वाली औषधि इफेड्रिन (Ephedrine) किससे प्राप्त की जाती है ? (a) साइकस (b) जूनीपेरस (c) इफेड्रा (d) पाइनस Ans. C 29. विषाणु’ (Virus) क्या है ? (a) कोशीय (b) अकोशीय (c) एककोशीय (d) बहुकोशीय Ans. B 30. विषाणुओं (Viruses) पर प्रतिजैविकों (एण्टीबायोटिक दवाओं) के प्रभावों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? (a) वायरस ‘अजीवित निर्जीव’ अस्तित्व हैं, किन्तु ये प्रतिजीवाणुओं के साथ पारस्परिक क्रिया (अन्तः क्रिया) कर सकते हैं (b) एण्टीबायोटिक्स लेने से विषाणु संक्रमण का उपचार होता है (c) वायरस उपापचयी पथों से युक्त नहीं होते हैं जिन पर प्रति जीवाणु कार्य कर सकते हैं, जबकि बैक्टीरिया में इस तरह के पथ होते हैं (d) प्रतिजीवाणुओं के प्रति वायरस प्रतिरोधी होते हैं Ans. A 31. तेल प्रदूषण के नियंत्रण में प्रयुक्त होने वाला ‘सुपर बग’ क्या है ? (a) कवक विकृति (b) जीवाणु विकृति (c) जल पिस्सु (d) शैवाल विकृति Ans. B 32. निम्नलिखित में से कौन प्रदूषण संकेतक पौधा है ? (a) शैवाल (b) कवक (c) लाइकेन (d) फर्न Ans. C 33. निम्नलिखित में से किसे जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ? (a) नीम (b) एजोला (c) यूरिया (d) पोटैशियम Ans. B 34. निम्नलिखित में से कौन-सा जैविक नाइट्रोजन निर्धारण से सम्बन्धित है ? (a) लाल शैवाल (b) भूरा शैवाल (c) हरा शैवाल (d) नीला-हरा शैवाल Ans. D 35. पादप जगत में निम्नलिखित व्यष्टियों में से कौन-सा मुख्यतः जलीय है ? (a) ब्रायोफाइट (b) शैवाल (c) टेरिडोफाइटा (d) अनावृतबीजी Ans. B |
● RRB Group D 2025 Exam Important GS Biology Set 03👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/biology-questions-for-railway-exam-2025/

As an editor and lead content creator,
I primarily provide authentic and valuable content to our readers. Find meaningful content from the official source and analyzing it, is another responsibility of mine. I have over 7 years of experience in content writing and more than 4 years specializing in educational content.

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
https://t.me/Gyanseva1