Railway Group D Science Test 05 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. द्रव्यमान-ऊर्जा सम्बन्ध किसका निष्कर्ष है ? (a) क्वान्टम सिद्धांत (b) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत (c) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत (d) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत Ans. D 2. डायोड वह प्रयुक्ति है जो धारा को- (a) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है। (b) दोनों दिशाओं में प्रवाहित होने देती है। (c) किसी भी दिशा में प्रवाहित होने नहीं देती है। (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं। Ans. A 3. रडार का उपयोग किस लिये किया जाता है ? (a) सौर विकिरण का पता लगाने के लिये (b) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढ़ना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये (c) ग्रहों को देखने के लिये (d) भूकम्पों की तीव्रता का पता करने के लिये Ans. B 4. त्रिविमीय चित्र निम्न में से किसके द्वारा लिया जाता है ? (a) होलोग्राफी (b) फोटोग्राफी (c) फोटोक्रोमेटिक (d) रेडियोग्राफी Ans. A 5. ब्रह्माण्ड प्रसारित हो रहा है। यह प्रमाण सर्वप्रथम किसने दिया ? (a) न्यूटन (b) एडविन हब्बल (c) गैलीलियो (d) कॉपरनिकस ने Ans. B 6. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ? (a) न्यूटन ने (b) केप्लर ने (c) गैलीलियो ने (d) कॉपरनिकस ने Ans. B 7. “पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं।” यह सबसे पहले किसने प्रमाणित किया ? (a) अरस्तू ने (b) गैलीलियो ने (c) कॉपरनिकस ने (d) एडविन हब्बल ने Ans. C 8. ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? (a) हाइड्रोजन (b) नाइट्रोजन (c) हीलियम (d) ऑक्सीजन Ans. A 9. तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है- (a) नाभिकीय संलयन (b) नाभिकीय विखण्डन (c) विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (d) विद्युत् बल Ans. A 10. तारों व आकाशगंगा का उपकरण है-व्यास मापने के लिए प्रयुक्त (a) फोटोमीटर (b) बैरोमीटर (c) विस्कोमीटर (d) इन्टरफेरोमीटर Ans. D 11. दो ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं हैं (a) पृथ्वी व बृहस्पति (b) बुध व शुक्र (c) बुध व मंगल (d) शुक्र व मंगल Ans. B 12. निम्नलिखित में से किस ग्रह के सबसे अधिक उपग्रह हैं ? (a) बृहस्पति (b) मंगल (c) शनि (d) शुक्र Ans. A 13. निम्न में से किस ग्रह को भोर का तारा (Morning Star) के नाम से जाना जाता है ? (a) बुध (b) शुक्र (c) मंगल (d) शनि Ans. B 14. कौन-सा ग्रह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक चक्कर लगाता है ? (a) बुध (b) शुक्र (c) मंगल (d) शनि Ans. A 15. निम्न में से किस ग्रह का घनत्व पानी से कम है तथा पानी में डाल देने पर वह तैरने लगेगा – (a) बुध (b) शुक्र (c) शनि (d) मंगल Ans. C 16. सूर्य की सतह का तापमान होता है लगभग – (a) 5800°C (b) 1000°C (c) 2000°C (d) 4000°C Ans. A 17. सूर्य के सबसे निकट तारा है- (a) बीटा सेन्टोरी (b) एल्फा सेन्टोरी (c) गामा सेन्टोरी d) प्रोक्सिमा सेन्टोरी Ans. D 18. नेप्च्यून की खोज की- (a) गैले ने (b) गैलीलियो ने (c) कैप्लर ने (d) न्यूटन ने Ans. A 19. सूर्य के निकटतम स्थित ग्रह है- (a) बुध (b) शुक्र (c) पृथ्वी (d) मंगल Ans. A 20. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है- (a) बुध (b) शुक्र (c) पृथ्वी (d) मंगल Ans. A 21. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है- (a) शनि (b) बृहस्पति (c) मंगल (d) प्लूटो Ans. B 22. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है ? (a) ध्रुवतारा (b) धूमकेतु (c) सूर्य (d) लुब्धक Ans. C 23. सौर परिवार में क्षुद्र ग्रह पट्टी एक ऐसा क्षेत्र है, जो इनकी कक्षाओं के बीच में विद्यमान है- (a) शुक्र और मंगल (b) मंगल और बृहस्पति (c) शुक्र और पृथ्वी (d) बृहस्पति और अरुण Ans. B 24. ‘हैली’ का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा करता है- (a) 40 वर्षों में (b) 46 वर्षों में (c) 60 वर्षों में (d) 76 वर्षों में Ans. D 25. मनूष्य ने पहली बार किस वर्ष चांद पर कदम रखा ? (a) 1963 ई. (b) 1965 ई. (c) 1969 ई. (d) 1972 ई. Ans. C 26. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है- (a) नीला (b) लाल (c) सफेद (d) काला Ans. D 27. ‘लाल ग्रह’ (Red Planet) के नाम से जाना जाता है- (a) बुध (b) शुक्र (c) मंगल (d) शनि Ans. C 28. पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है ? (a) 360 दिन (b) 364 दिन (c) 365.25 दिन (d) 24 घंटे Ans. C 29. पेरिस स्थित अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) के माइनर प्लेनेट सेंटर ने प्लूटो को कौन-सा नया दिया है ? (a) 134340 (b) 238380 (c) इरिस (d) निक्स Ans. A 30. मिथेन जिसके वायुमंडल में उपस्थित है, वह है- (a) चन्द्रमा (b) सूर्य (c) बृहस्पति (d) मंगल Ans. C 31. एक खगोलीय इकाई निम्न के बीच की औसत दूरी है (a) पृथ्वी और सूर्य (b) पृथ्वी और चन्द्रमा (c) बृहस्पति और सूर्य (d) प्लूटो और सूर्य Ans. A 32. ब्लैक होल के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था – (a) सी.बी. रमन ने (b) एच.जे. भाभा ने (c) एस. चन्द्रशेखर ने (d) एच. खुराना ने Ans. C 33. आकाशीय पिण्डों का अध्ययन करने वाले भौतिक विज्ञान की शाखा को कहते हैं- (a) एस्ट्रोफिजिक्स (b) एस्ट्रोनॉमी (c) एस्ट्रॉनाटिक्स (d) एस्ट्रॉलॉजी Ans. A 34. कॉस्मिक किरणों की खोज की- (a) ब्रूनो रोसी ने (b) विक्टर हेस ने (c) कॉपरनिकस ने (d) एडविन हबल ने Ans. B 35. रडार के आविष्कारक थे- (a) जे. एच. वान टैसेल (b) बिल्हेल्म के. रॉन्टजन (c) पी. टी. फार्सवर्थ (d) राबर्ट वाट्सन Ans. D 36. गुरूत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं ? (a) एडीसन (b) न्यूटन (c) फैराडे (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 37. नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुआ जिन्होंने खोज की थी- (a) हवाई जहाज की (b) टेलीफोन की (c) सेफ्टी लैम्प की (d) डायनामाइट की Ans. D 38. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ? (a) डब्ल्यू रैमजे (b) रॉबर्ट मालेज (c) जे. एल. बेयर्ड (d) जान्सन Ans. C 39. राइट ब्रदर्स ने किसका आविष्कार किया ? (a) दूरबीन (b) रेडियो (c) विमान (d) उपग्रह Ans. C 40. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ? (a) हॉपकिन्स (b) रॉन्टजन (c) मार्कोनी (d) मोर्स Ans. B 41. परमाणु बम का विकास किसने किया ? (a) जे. रॉबर्ट ऑपेन हीमर (b) वर्नर वॉन ब्रॉन (c) एडवर्ड टेलरक (d) सैमुएल कोहेन Ans. A 42. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया ? (a) वर्नस वॉन ब्रॉन (b) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर (c) एडवर्ड टेलर (d) सैमुएल कोहेन Ans. A 43. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ? (a) वर्नर वॉम ब्रौन (b) एडवर्ड टेलर (c) जे० रॉबर्ट ओपेन हीमर (d) सैमुएल कोहेन Ans. B 44. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था ? (a) नोल और रूस्का (b) रॉबर्ट कोच (c) ल्यूवेन हॉक (d) सी.पी. स्वानसन Ans. A 45. स्कूटर के आविष्कार हैं- (a) ब्राड शॉ (b) डैमलर (c) आइन्स्टीन (d) फारमिच Ans. A 46. सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humidity) नापी जाती है- (a) हाइड्रोमीटर से (b) हाइग्रोमीटर से (c) लैक्टोमीटर से (d) पोटैन्शियोमीटर से Ans. B 47. निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिये होता है ? (a) बैरोमीटर (b)प्लानी मीटर (c) अल्टीमीटर (d) हाइड्रोमीटर Ans. C 48. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं ? (a) एस्ट्रोमीटर (b) क्रेस्कोग्राफ (c) एक्टिनोमीटर (d) बैरोमीटर Ans. C 49. वह उपकरण कौन-सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है ? (a)रडार (b) सोनार (c)आल्टीमीटर (d)वेन्चुरीमीटर Ans. B 50. थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है ? (a)तापमान को मापना (b) तापमान को बढ़ाना (c) तापमान को स्थिर रखना (d) ताप को विद्युत् में बदलना Ans. C |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
● Railway Group D Mock Test 03 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/
● Railway Group D Mock Test 04 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-04/
