Railway Group D Science Mock Test 04

1. प्रत्यावर्ती धारा (a.c.) को दिष्ट धारा (d.c.) में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं-
(a) इन्वर्टर
(b) ट्रान्सफॉर्मर
(c) रेक्टिफायर
(d) ट्रान्समीटर
Ans. C

2. विद्युत् फिटिंग्स में एक तार को भू-सम्पर्कित किया जाता है।इसका कारण है-
(a) यदि लघु पथन (Short Circuit) हो जाए तो धारा भूमि में चली जाएगी।
(b) इससे विद्युत् का क्षय नहीं होता है।
(c) यह विद्युत् परिपथ को पूर्ण करता है।
(d) इससे विद्युत् का उच्चावचन (Fluctuation) दूर हो जाता है।
Ans. A

3. विभवान्तर का मात्रक होता है-
(a) एम्पियर
(b) वोल्ट
(c) कूलम्ब
(d) ओम
Ans. B

4. एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है-
(a) शून्य
(b) एक
(c) 1 से कम
(d) अनन्त
Ans. D

5. प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक है-
(a) एम्पियर
(b) कूलम्ब
(c) हेनरी
(d) ओम
Ans. D

6. घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते हैं-
(a) श्रेणी क्रम में
(b) मिश्रित क्रम में
(c) समानान्तर क्रम में
(d) किसी भी क्रम में
Ans. C

7. “किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।” यह नियम है-
(a) कूलम्ब का नियम
(b) फैराडे का नियम
(c) जूल का नियम
(d) ओम का नियम
Ans. D

8. विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक है-
(a) ओम
(b) ओम-मीटर
(c) ओम / मीटर
(d) ओम / मीटर²
Ans. B

9. यदि 3 ओम और 6 ओम के प्रतिरोध समानान्तर क्रम में जोड़े जाए, तो सम्पूर्ण प्रतिरोध होगा –
(a) 9 ओम
(b) 3 ओम
(c) 2 ओम
(d) 18 ओम
Ans. C

10. एक शुष्क सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती है ?
(a) यांत्रिक
(b) विद्युत्
(c) रासायनिक
(d) विद्युत् चुम्बकीय
Ans. C

11. एक समान शुष्क सेल में विद्युत् अपघट्य होता है-
(a) जिंक
(b) गंधक का अम्ल
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) कार्बन
Ans. C

12. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है-
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) आसुत जल
Ans. B

13. वोल्टीय सेल (Voltaic Cell) के आविष्कारक हैं-
(a) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(b) थॉमस एडीसन
(c) एलिजाण्ड्रो वोल्टा
(d) किरचॉफ
Ans. C

14. शुष्क सेल है—
(a) प्राथमिक सेल
(b) द्वितीयक सेल
(c) तृतीयक सेल
(d) चतुर्थक सेल
Ans. A

15. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?
(a) गैल्वेनाइजेशन
(b) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(c) आयनन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A

16. वैद्युत् अपघटन सम्बन्धी नियम किसने प्रतिपादित किये हैं ?
(a) ओम
(b) फैराडे
(c) एडीसन
(d) वोल्टा
Ans. B

17. विद्युत् फ्यूज में इस्तेमाल किये जाने वाले मिश्रधातु में –
(a) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
(b) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
(c) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध एवं निम्न गलनांक होना चाहिए
(d) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध एवं उच्च गलनांक होना चाहिए
Ans. C

18. आम तौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होने वाली तार किस पदार्थ की बनी होती है ?
(a) टिन
(b) सीसा
(c) निकिल
(d) टिन और सीसे का एक मिश्र धातु
Ans. D

19. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है ?
(a) कॉपर
(b) आयरन
(c) लेड
(d) टंगस्टन
Ans. D

20. विद्युत् हीटर का एलीमेन्ट (Element) निम्नलिखित में से किस धातु का बना होता है ?
(a) नाइक्रोम
(b) तांबा
(c) एल्युमिनियम
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans. A

21. यदि 100 वाट वाले 10 बल्ब प्रतिदिन 1 घण्टा जलते हैं, तो प्रतिदिन विद्युत् ऊर्जा के उपयोग का मान होगा-
(a) 1 यूनिट
(b) 100 KWh
(c) 10 यूनिट
(d) 10 KWh
Ans. A

22. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया ?
(a) ग्राहम बेल
(b) लॉर्ड लिस्टर
(c) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(d) आइन्स्टीन
Ans. C

23. निम्न में से कौन विद्युत् अनुचुम्बकीय (Paramagnetic) है ?
(a) निकिल
(b) कोबाल्ट
(c) क्रोमियम
(d) तांबा
Ans. C

24. निम्न में से कौन प्रतिचुम्बकीय (Diamagnetic) है?
(a) लोहा
(b) बिस्मथ
(c) निकिल
(d) कोबाल्ट
Ans. B

25. विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया –
(a) हेनरी द्वारा
(b) ओरस्टेड द्वारा
(c) फैराडे द्वारा
(d) वोल्टा द्वारा
Ans. B

26. विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण के नियमों का उपयोग निम्न में से किसको बनाने में उपयोग किया गया है ?
(a) धारामापी
(b) वोल्टमीटर
(c) विद्युत् मोटर
(d) जनित्र
Ans. D

27. विद्युत् मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है-
(a) फैराडे के नियम
(b) लेन्ज का नियम
(c) ओम का नियम
(d) फ्लेमिंग का नियम
Ans. A

28. ट्रॉन्सफॉर्मर क्या है ?
(a) DC को AC में परिवर्तित करता है।
(b) AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।
(c) AC वोल्टता को DC वोल्टता में परिवर्तित करता है।
(d) वैद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
Ans. B

29. लेन्ज का नियम निम्नलिखित में से किसके लिए आवश्यक है ?
(a) ऊर्जा का संरक्षण
(b) द्रव्यमान का संरक्षण
(c) रेखीय संवेग संरक्षण
(d) कोणीय संवेग संरक्षण
Ans. A

30. परमाणु के नाभिक में होते हैं-
(a) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
(b) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन
(d) सिर्फ इलेक्ट्रॉन
Ans. A

31. न्यूट्रॉन की खोज की थी-
(a) रदरफोर्ड ने
(b) थॉमसन ने
(c) चैडविक ने
(d) न्यूटन ने
Ans. C

32. परमाणु क्रमांक (Atomic Number) कहते हैं-
(a) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉनों की संख्याओं के योग को
(b) नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को
(c) नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या को
(d) न्यूट्रॉनों व इलेक्ट्रॉनों की संख्याओं के योग को
Ans. B

33. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हो, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या (Mass Number) कितना होता है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Ans. B

34. नाभिक का आकार है-
(a) 10-10 मी.
(b) 10-9 मी.
(c) 10-3 मी.
(d) 10-15 मी
Ans. D

35. पोजिट्रॉन (Positron) की खोज किसने की थी ?
(a) रदरफोर्ड
(b) जे.जे. थॉमसन
(c) चैडविक
(d) एण्डरसन
Ans. D

36. हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या ज्ञात करें ?

(a) शून्य
(b) एक
(c) तीन
(d) पाँच
Ans. B

37. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी-
(a) थॉमसन
(b) जेम्स वाट
(c) गैलीलियो
(d) रदरफोर्ड
Ans. A

38. इलेक्ट्रॉन वहन करता है-
(a) एक यूनिट ऋणावेश
(b) एक यूनिट धनावेश
(c) दो यूनिट ऋणावेश
(d) दो यूनिट धनावेश
Ans. A

39. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं-
(a) समभारिक
(b) समस्थानिक
(c) आइसोबार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. B

40. समस्थानिक गुण पाये जाते हैं-
(a) तत्व
(b) अणु
(c) परमाणु
(d) यौगिक
Ans. A

41. एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं-
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) द्रव्यमान क्षति
(d) रेडियोएक्टिव विघटन
Ans. B

42. दो हल्के नाभिक मिलकर भारी नाभिक का निर्माण करते हैं, तो इस प्रक्रिया को कहते हैं-
(a) नाभिकीय विखण्डन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) प्रकाश विद्युत् प्रभाव
(d) रासायनिक क्रिया
Ans. B

43. परमाणु बम (Atom Bomb) का सिद्धान्त आधारित है-
(a) नाभिकीय संलयन पर
(b) नाभिकीय विखण्डन पर
(c) उपर्युक्त दोनों पर
(d) उपर्युक्त किसी पर नहीं
Ans. B

44. रेडियोसक्रिय पदार्थ उत्सर्जित करता है-
(a) अल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. D

45. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है-
(a) अल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें
(d) एक्स किरणें
Ans. C

46. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(a) थोरियम को
(b) ग्रेफाइट को
(c) रेडियम को
(d) साधारण जल को
Ans. B

47. परमाणु पाइल (Atomic Pile) का प्रयोग कहां होता है ?
(a) एक्स किरणों के उत्पादन में
(b) नाभिकीय विखण्डन के प्रचालन में
(c) ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
(d) परमाणु त्वरण में
Ans. B

48. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है ?
(a) रेडियोऐक्टिव धर्मिता
(b) तापक्रम योंकि यह उत्सर्जित करता है-
(c) ऊष्मा
(d) ऊर्जा
Ans. A

49. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है-
(a) नियंत्रित संलयन द्वारा
(b) अनियंत्रित संलयन द्वारा
(c) नियंत्रित विखण्डन द्वारा
(d) अनियंत्रित विखण्डन द्वारा
Ans. C

50. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D₂O) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
(a) मंदक
(b) शीतलक
(c) परिरक्षक
(d) नियंत्रक
Ans. A

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇

https://t.me/Gyanseva1

https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test-03/

Leave a Comment