Railway Group D Science Mock Test 03 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति – (a) बढ़ती है (b) घटती है (c) वैसी ही रहती है (d) सहसा गिर जाती है Ans. A 2. प्रकाश की गति है- (a) 9 x 102 m/s (b) 3 x 1011 m/s (c) 3 x 108 m/s (d) 2 x 10 m/s Ans. C 3. सूर्यग्रहण होता है, जब- (a) चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है। (b) सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है। (c) पृथ्वी चन्द्रमा और सूर्य के बीच आ जाता है। (d) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक सीध में नहीं होते हैं। Ans. A 4. चन्द्रग्रहण घटित होता है- (a) अमावस्या के दिन (b) पूर्णिमा के दिन (c) अर्द्धचन्द्र के दिन (d) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन Ans. B 5. उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है कि (a) उसमें अति उच्च पारदर्शिता होती है। (b) उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है। (c) वह बहुत कठोर होता है। (d) उसके सुनिश्चित विदलन तल होते हैं। Ans. B 6. जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है- (a) परावर्तन एवं अपवर्तन की परिघटना के आधार पर (b) परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर (c) विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर (d) अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर Ans. A 7. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ? (a) परावर्तन (b) न्यूटन का गति नियम (c) अपवर्तन (d) उत्प्लावन Ans. C 8. एक समतल दर्पण पर आपतित किरण 60 deg का कोण बनाती है, तो परावर्तन कोण होगा- (a) 30⁰ (b) 60⁰ (c) 90⁰ (d) 180⁰ 9. अगर प्रकाश का आपतन कोण 90 deg है और का कोण 30 deg है तो माध्यम का अपवर्तनीय अपवर्तन के बाद सूचक है- (a) 1.5 (b) 0.5 (c) 3.0 (d) 1.25 Ans. C 10. यदि किसी दर्पण को कोण से घुमाया जाए तो परावर्तित किरण का घूर्णन होगा – (a) 0 (b) θ (c) θ/2 (d) 2θ Ans. D 11. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है— (a) हीरे से कांच में (b) जल से कांच में (c) वायु से जल में (d) वायु से कांच में[ Ans. A 12. मृगतृष्णा (Mirage) उदाहरण है- (a) अपवर्तन का (b) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का (c) विक्षेपण का (d) विवर्तन का Ans. B 13. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक इण्डोस्कोपी (Endoscopy) आधारित है- (a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर (b) व्यतिकरण पर (c) विवर्तन पर (d) ध्रुवण पर Ans. A 14. इन्द्रधनुष. के कारण होता है। (a) परावर्तन (b) अपवर्तन (c) प्रकीर्णन (d) परावर्तन एवं अपवर्तन Ans. D 15. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है- (a) विवर्तन के कारण (b) अपवर्तन के कारण (c) प्रकीर्णन के कारण (d) परावर्तन के कारण Ans. C 16. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण (Disffusion) का कारण है- (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) धूलकण (c) हीलियम (d) जलवाष्प Ans. B 17. खतरे के संकेतों के लिये लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि- (a) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है। (b) यह आंखों के लिये आरामदायक होता है। (c) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है। (d) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है। Ans. A 18. समुद्र नीला प्रतीत होता है- (a) अधिक गहराई के कारण (b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण (c) जल के नीले रंग के कारण (d) जल की ऊपरी सतह के कारण Ans. B 19. अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देता है- (a) परावर्तन के कारण (b) प्रकीर्णन के कारण (c) अपवर्तन के कारण (d) विवर्तन के कारण Ans. B 20. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है ? (a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण (b) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण (c) अपवर्तन और परिक्षेपण (d) ध्रुवण और व्यतिकरण Ans. A 21. मोटरकार में पश्चदृश्य के लिये कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है ? (a) समतल दर्पण (b) समतल उत्तल दर्पण (c) अवतल दर्पण (d) उत्तल दर्पण Ans. D 22. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं- (a) अवतल दर्पण (b) समतल दर्पण (c) उत्तल दर्पण (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 23. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ? (a) वास्तविक तथा उल्टा (b) वास्तविक तथा सीधा (c) आभासी तथा उल्टा (d) आभासी तथा सीधा Ans. A 24.1.5 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी- (a) 1.5 मीटर (b) 0.75 मीटर (c) 3 मीटर (d) 2 मीटर Ans. D 25. जब कोई वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी ? (a) दो (b) एक (c) छह (d) अनन्त Ans. D 26. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है- (a) उत्तल दर्पण (b) उत्तल लेन्स (c) अवतल दर्पण (d) अवतल लेन्स Ans. D 27. धूप के चश्मे की क्षमता होती है- (a) 0 डायोप्टर (b) 1 डायोप्टर (c) 92 डायोप्टर (d) 4 डायोप्टर Ans. A 28. यदि किस ऐनक के लेन्स का पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी- (a) 200 सेमी (b) 100 सेमी (c) 50 सेमी (d) 2 सेमी Ans. C 29. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह- (a) अवशोषित करता है (b) परावर्तित करता है (c) परावर्तित नहीं करता है (d) प्रकीर्णित करता है Ans. C 30. लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा – (a) लाल (b) हरा (c) नीला (d) पीला Ans. B 31. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है- (a) वेग द्वारा (b) आयाम द्वारा (c) तरंगदैर्ध्य द्वारा (d) आवृति द्वारा Ans. C 32. तीन रंग मूल रंग हैं। ये हैं- (a) नीला, पीला और लाल (b) नीला, हरा और लाल (c) पीला, हरा और लाल (d) नीला, पीला और हरा Ans. B 33. सबसे कम तरंगदैर्ध्य वाला प्रकाश होता है- (a) लाल (b) पीला (c) नीला (d) बैंगनी Ans. D 34. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है, तो परिणामी रंग होगा- (a) मैजेन्टा (b) सफेद (c) काला (d) स्याम Ans. B 35. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ? (a) उत्तल (b) अवतल (c) वर्तुलाकार (d) समान मोटाई का Ans. A 36. आइरिस (Iris) का क्या काम होता है ? (a) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना (b) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना (c) प्रतिबिम्ब लेन्स को चित्र भेजना (d) इनमें से कोई नहीं Ans. A 37. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में प्रयोग किया जाता है- (a) उत्तल लेन्स (b) समतल-उत्तल लेन्स (c) अवतल लेन्स (d) समतल-अवतल लेन्स Ans. C 138. दूर दृष्टि निवारण के लिये काम में लेते हैं- (a) अवतल लेन्स (c) उत्तल लेन्स (b) उत्तल दर्पण (d) अवतल दर्पण Ans. C 139. दूरबीन का आविष्कार किया था – (a) गैलीलियो (b) गुटिनबर्ग (c) एडीसन (d) ग्राहम बेल Ans. A 140. आँख की रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है ? (a) फिल्म (b) लेंस (c) शटर (d) आवरण Ans. A 141. किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके – (a) आन्तरिक पृष्ठ पर रहता है (b) बाहरी पृष्ठ पर रहता है (c) कुछ आन्तरिक पृष्ठ पर व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है (d) सभी सत्य है Ans. B 142. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है- (a) इलेक्ट्रॉन (b) पोजिट्रॉन (c) प्रोटॉन (d) न्यूट्रॉन Ans. A 143. आप कार में जा रहे हैं। यदि असमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए- (a) कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे (b) कार की खिड़कियां खोल देंगे (c) कार से उतरकर नीचे बैठ जायेंगें (d) कार के ऊपर बैठ जायेंगे Ans. A 44. “दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।” – यह नियम है- (a) ओम का नियम (b) किरचॉफ का नियम (c) कूलम्ब का नियम (d) फैराडे का नियम Ans. C 45. किसी विद्युत् परिपथ में इकाई धन आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गये कार्य द्वारा मापा जाता है, उन बिन्दुओं के बीच के- (a) प्रतिरोध को (b) विभवान्तर को (c) धारा को (d) विद्युत् धारा की प्रबलता को Ans. B 46. सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है ? (a) चाँदी (b) कॉपर (c) एल्युमीनियम (d) लोहा Ans. A 47. अतिचालकता का लक्षण है- (a) उच्च पारगम्यता (b) निम्न पारगम्यता (c) शून्य पारगम्यता (d) अनन्त पारगम्यता Ans. A 48. अधातुएं विद्युत् की कुचालक होती हैं क्योंकि- (a) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं। (b) उनके परमाणु हल्के होते हैं। (c) उनका गलनांक ऊँचा होता है। (d) उपर्युक्त सभी Ans. A 49. तांबा मुख्य रूप से विद्युत् चालन के लिए प्रयोग किया जाता हैक्योंकि- (a) इसका गलनांक अधिक होता है। (b) यह सस्ता होता है। (c) यह बहुत टिकाऊ होता है। (d) इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है। Ans. D 50. आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत् धारा नहीं बहती यदि वे होती है- (a) समान आवेश पर (b) समान धारिता पर (c) समान विभव पर (d) समान प्रतिरोध पर Ans. C |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
Railway Group D Mock Test 01👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/
Railway Group D Mock Test 02👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/railway-group-d-mock-test/
