Railway Group D Mock Test

Railway Group D Mock Testसे संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

1. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ?
(a) अपकेन्द्री बल
(b) अभिकेन्द्री बल
(c) उपकेन्द्री बल
(d) बाह्य बल
Ans. A

2. जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है, तो
(a) इसका द्रव्यमान बदल जाएगा
(b) इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नहीं
(c) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे
(d) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेगें
Ans. B

3. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है ?
(a) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
(b) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
(c) समान वेग से नीचे आ रही हो
(d) समान वेग से ऊपर जा रही हो
Ans. B

4. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वस्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो –
(a) त्वरण के साथ ऊपर
(b) त्वरण के साथ नीचे
(c) समान गति के साथ ऊपर
(d) समान गति से नीचे
Ans. B

5. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ?
(a) 1/5
(b) 1/4
(c) 1/6
(d) 1/8
Ans. C

6. लोलक की कालावधि (Time Period)-
(a) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है।
(b) लंबाई के ऊपर निर्भर करता है।
(c) समय के ऊपर निर्भर करता है।
(d) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है।
Ans. B


7. लोलक घड़ियां गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है ?
(a) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण
(b) कुण्डली में घर्षण के कारण
(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
(d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है
Ans. C

8. किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल-
(a) 8% बढ़ जाएगा
(b) 2% बढ़ जाएगा
(c) 4% बढ़ जाएगा
(d) इनमें कोई नहीं
Ans. B

9. पार्श्व विकृति तथा अनुदैर्ध्य विकृति के अनुपात को कहते हैं-
(a) प्वासो अनुपात
(b) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक
(c) दृढ़ता गुणांक
(d) यंग प्रत्यास्थता गुणांक
Ans. A

10. वर्षा की बूंद गोलाकार होती है-
(a) सतही तनाव के कारण
(b) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(c) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(d) वर्षा जल की श्यानता के कारण
Ans. A

11. तेल दीप की बत्ती में तेल. ……..के कारण ऊपर उठता है।
(a) दाब अन्तर
(b) केशिका क्रिया
(c) तेल की निम्न श्यानता
(d) गुरुत्वीय बल
Ans. B

12. श्यानता की इकाई है-
(a) प्वाइज
(b) पास्कल
(c) प्वाइजुली
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A

13. उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक हैं-
(a) आर्किमिडीज
(b) न्यूटन
(c) लुई पाश्चर
(d) इनमें से सभी
Ans. A

14. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज सम्बन्धित थे-
(a) ब्रिटेन से
(b) जर्मनी से
(c) सं.रा.अ. से
(d) ग्रीस से
Ans. D

15. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है-
(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैर्ध्य
(c) अप्रगामी
(d) विद्युत् चुम्बकीय
Ans. B

16. अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान के लिए चमगादड़ निम्नलिखित तरंगों में से कौन-सी एक तरंग का उपयोग करते हैं?
(a) अवरक्त तरंगें
(b) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें
(c) पराश्रव्य तरंगें
(d) रेडियो तरंगें
Ans. C

17. पराश्रव्य वे ध्वनियाँ हैं जिनकी आवृत्ति होती है-
(a) 20,000 Hz से अधिक
(b) 10,000 Hz से अधिक
(c) 1,000 Hz से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A

18. ध्वनि तरंगें हैं-
(a) लम्बवत
(b) तिर्यक (तिरछी)
(c) आंशिक लम्बवत्, आंशिक तिर्यक
(d) कभी-कभी लम्बवत्, कभी-कभी तिर्यक
Ans. A

19. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है ?
(a) 20 Hz से 20,000 Hz
(b) 0.5 Hz से 5 Hz
(c) 1 Hz से 10 Hz
(d) 20,000 Hz से 40,000 Hz
Ans. A

20. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी-
(a) 664 मी. / सेकंड
(b) 332 मी./ सेकण्ड
(c) 166 मी. / सेकण्ड
(d) 100 मी० / सेकण्ड
Ans. B

21. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है-
(a) वायु में
(b) निर्वात् में
(c) जल में
(d) इस्पात में
Ans. D

22. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग-
(a) 330 मी./से.
(b) 220 मी./से.
(c) 110 मी./से.
(d) 232 मी./से.
Ans. A

23. 100 डेसीबल का शोर स्तर निम्न में से किसके संगत होगा ?
(a) ठीक सुनी जा सकने वाली ध्वनि
(b) साधारण वार्तालाप
(c) गली के शोर-गुल की आवाज
(d) किसी मशीन की दूकान से आने वाला शोरगुल
Ans. D

24. यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया जा सकता है ?
(a) तारत्व, प्रबलता और गुणता
(b) केवल तारत्व और प्रबलता
(c) केवल ध्वनि प्रबलता
(d) केवल ध्वनि गुणता
Ans. D

25. एक जेट वायुयान 2 Mach के वेग से हवा में उड़ रहा है। जब ध्वनि का वेग 332 m/s है तो वायुयान की चाल कितनी है ?
(a) 166 m/s
(b) 66.4 km/s
(c) 3332 m/s
(d) 664 m/s
Ans. D

26. डेसिबल (Decibel) इकाई का प्रयोग किया जाता है-
(a) प्रकाश की गति के लिए
(b) ऊष्मा की तीव्रता के लिए
(c) ध्वनि की तीव्रता के लिए
(d) रेडियो तरंग की आवृति के लिए
Ans. C

27. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न करते हैं ?
(a) अपवर्तन
(b) विवर्तन
(c) परावर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. C

28. सोनार (SONAR) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है-
(a) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इन्जीनियरों द्वारा
(d) नौसंचालकों द्वारा
Ans. D

29. किसी ध्वनि स्रोत की आवृति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं-
(a) रमण प्रभाव
(b) डॉप्लर प्रभाव
(c) क्रॉप्टन प्रभाव
(d) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव
Ans. B

30. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस परिघटना के कारण होता है ?
(a) बिग बैंग सिद्धान्त
(b) डॉप्लर प्रभाव
(c) चार्ल्स नियम
(d) आर्किमिडीज का नियम
Ans. B

31. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है-
(a) 280
(b) 290
(c) 300
(d) 310
Ans. D

32. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे ?
(a) – 40⁰
(b) 212⁰
(c) 40⁰
(d) 100⁰
Ans. A

33. न्यूनतम सम्भव ताप है-
(a) – 273 ⁰C
(b) 0 ⁰C
(c) – 300 ⁰C
(d) 1 ⁰C

34. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है-
(a) 98 ⁰F
(b) 98 ⁰C
(c) 68 ⁰F
(d) 66 ⁰F
Ans. A

35. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है-
(a) 37 ⁰C
(b) 37 ⁰F
(c) 98.4 ⁰C
(d) 98.4 ⁰K
Ans. A

36. ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएं तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंडा लगता है, क्योंकि –
(a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है।
(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है।
(c) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है।
(d) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है।
Ans. B

37. आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या कहलाता है ?
(a) चालन
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) प्रकीर्णन
Ans. B

38. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?
(a) पारा
(b) पानी
(c) ईथर
(d) बेंजीन
Ans. A

39. समान मोटाई के कपड़े की दो परतें उसके दोगुना मोटाई के कपड़े की एक परत से अधिक उष्ण आवरण प्रदान करती है। इसका क्या कारण है ?
(a) दोनों परतों के बीच सम्पुटित वायु के कारण
(b) क्योंकि दो परतों की प्रभावी मोटाई अधिक होती है
(c) कपड़े का संविन्यास यह भूमिका निभाता है
(d) कपड़े की बुनाई यह भूमिका निभाती है
Ans. A

40. ग्रीष्म काल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि-
(a) वे भद्र दिखते हैं।
(b) उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है।
(c) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं।
(d) यह एक परम्परा है।
Ans. C

41. न्यून तापमानों (Cryogenics) का अनुप्रयोग होता है-
(a) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म, एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में
(b) शल्य कर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
(c) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म एवं दूरमिति में
(d) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
Ans. D

42. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि-
(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।
(b) हवा में नमी कम होती है।
(c) तापमान ऊंचा रहता है।
(d) आकाश साफ नहीं होता है।
Ans. A

43. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं—
(a) वाष्पीकरण
(b) हिमीकरण
(c) पिघलना
(d) ऊर्ध्वपातन
Ans. D

44. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है ?
(a) अधिक पसीना आना
(b) कम पसीना आना
(c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans. C

45. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(a) वाष्पीकरण
(b) संघनन
(c) हिमीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A

46. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है-
(a) 100°C से कम
(b) 100°C से अधिक
(c) 100°C
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A

47. भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि-
(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है।
(b) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है।
(c) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है।
(d) भाप हल्की होती है।
Ans. A

48. ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?
(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) ताप संरक्षण
(c) कार्य संरक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A

49. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?
(a) अनुप्रस्थ तरंग
(b) अनुदैर्ध्य तरंग
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
Ans. A

50. प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है-
(a) तरंग के समान
(b) कण के समान
(c) तरंग एवं कण दोनों के समान
(d) तरंग एवं कण के समान नहीं
Ans. C

● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇

https://t.me/Gyanseva1

Railway Group D Mock Test 01 👇👇👇👇👇

https://gyanseva24.com/railway-group-d-science-mock-test/

Leave a Comment