Science से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
● इस टेस्ट में 50 प्रश्न दिए गए हैं जो कि RAILWAY की सभी Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आप इसे अच्छे से याद कर ले ऐसे ही टेस्ट डेली आप लोगों के लिए इस gyanseva24.com वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपका आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे
1. कार्य का मात्रक है- (a) जूल (b) न्यूटन (c) वाट (d) डाइन Ans. A 2. प्रकाश वर्ष इकाई है- (a) दूरी की (b) समय की (c) प्रकाश तीव्रता की (d) द्रव्यमान की Ans. A 3. ऐम्पियर मात्रक है- a) प्रकाश तीव्रता का (b) विद्युत् आवेश का (c) विद्युत् धारा का (d) चुम्बकीय क्षेत्र का Ans. C 4.निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है- (a) अधि वर्ष (b) चन्द्र माह (c) प्रकाश वर्ष (d) इनमें से कोई नहीं Ans.C 5. पारसेक (Parsec) इकाई है- (a) दूरी की (b) समय की (c) प्रकाश की चमक की (d) चुम्बकीय बल की Ans. A 6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ? (a) डेसिबल — ध्वनि की प्रबलता की इकाई (b) अश्व शक्ति — शक्ति की इकाई (c) समुद्री मील — दूरी की इकाई (d) सेल्सियस — ऊष्मा की इकाई Ans. D 7. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है? (a) ज्योति तीव्रता का (b) ज्योति फ्लक्स का (c) a एवं b दोनों का (d) इनमें से कोई नहीं Ans. B 8. पास्कल (Pa) इकाई है- (a) आर्द्रता की (b) दाब की (c) वर्षा की (d) तापमान की Ans. B 9. केन्डिला मात्रक है- (a) ज्योति फ्लक्स (b) ज्योति प्रभाव (c) ज्योति दाब (d) ज्योति तीव्रता Ans.D 10. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का S.I. मात्रक है- (a) डाइन/सेमी (b) न्यूटन/मी. (c) न्यूटन/मी.² (d) मी.²/से. Ans.C 11. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं ? (a) बल एवं दाब (b) कार्य एवं ऊर्जा (c) आवेग एवं संवेग (d) भार एवं बल Ans.A 12. अदिश राशि है- (a) ऊर्जा (b) बल आघूर्ण के (c) संवेग (d) उपर्युक्त सभी Ans. A 13. निम्नलिखित में सदिश राशि है- (a) वेग (b) लम्बाई (C) द्रव्यमान (D) समय Ans. A 14. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ? (a) वेग (b) त्वरण (c) द्रव्यमान (d) बल Ans.C 15. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की / का—– (a) समान गति होती है (b) समान त्वरण होता है (c) समान वेग होता है (d) समान बल होता है Ans. B 16. जब 2 kg वाले द्रव्यमान पर 5N का बल लगाया जाता है, तो उत्पन्न होने वाला त्वरण होगा- (a) 2.5 m/s² (b) 2.5 m/s (c) 25 m/s (d) 25 m/s² Ans. A 17. “किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।” यह है- (a) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम (b) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम (c) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम (d) गैलीलियो का गति विषयक नियम Ans. A 18. रॉकेट के सिद्धान्त पर कार्य करता है। (a) ऊर्जा संरक्षण (b) बर्नोली प्रमेय (c) एवेगाड्रो परिकल्पना (d) संवेग संरक्षण Ans. D 19. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है- (a) जड़त्व आघूर्ण (b) द्रव्यमान का संरक्षण नियम (c) विश्राम जड़त्व (d) गति का तीसरा नियम Ans. C 20. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है ? (a) सापेक्षता सिद्धांत (b) न्यूटन का पहला नियम (c) न्यूटन का दूसरा नियम (d) न्यूटन का तीसरा नियम Ans. B 21. बल का गुणनफल है- (a) द्रव्यमान और वेग का (b) द्रव्यमान और त्वरण का (c) भार और वेग का (d) भार और त्वरण का Ans. B 22. शरीर का वजन – (a) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है। (b) ध्रुवों पर अधिकतम होता है। (c) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है। (d) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है। Ans.B 23. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा ? (a) 6000 N (b) 60 N (c) 1000 N (d) 100 N Ans. D 24. पृथ्वी की सतह पर किसी का भार 29.4 न्यूटन है, उसका द्रव्यमान कितना है ? (a) 2 किग्रा (b) 3 किग्रा (c) 4 किग्रा (d) 29.4 किग्रा Ans. B 25. एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है, क्योंकि- (a) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है। (b) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है। (c) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है। (d) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है। Ans. C 26. 1 किलोग्राम राशि का वजन है- (a) 1 N (b) 10 N (c) 9.8 N (d) 9 N Ans. C 27. जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है- (a) बल (b) टॉर्क (c) कार्य (d) कोणीय संवेग Ans. B 28. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C कर दिया जाता है ? (a) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा (b) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा (c) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा (d) पानी जम जाएगा Ans. C 29. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है। जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल- (a) बढ़ेगा (b) घटेगा (c) उतना ही रहेगा (d) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा Ans. C 30. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि- (a) पानी जमने पर फैलता है। (b) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है। (c) बोतल के बाहर का तापक्रम अन्दर से ज्यादा होता है। (d) पानी गर्म करने पर फैलता है। Ans. A 31. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि- (a) बर्फ सड़क से सख्त होती है। (b) सड़क बर्फ से सख्त होती है। (c) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती। (d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है। Ans. D 32. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज- (a) का स्तर पहले जितना होगा (b) थोड़ा ऊपर आएगा (c) थोड़ा नीचे आएगा (d) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है। Ans. B 33. लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है ? (a) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण (b) लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम (c) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम (d) पारा पानी से भारी है। Ans. C 34. पानी का घनत्व अधिकतम होता है- (a) 100 ⁰C पर (b) 4 ⁰C पर (c) 0 ⁰C पर (d) – 4 ⁰C पर Ans. B 35. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा- (a) आयतन (b) भार (c) द्रव्यमान (d) घनत्व Ans. D 36. समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है? (a) 1/9 (b) 1/10 (c) 1/6 (d) 1/4 Ans. A 37. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि- (a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है। (b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है। (c) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है। (d) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है। Ans. A 38. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है (a) वायुदाब में कमी के कारण (b) वायुदाब में वृद्धि के कारण (c) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण (d) अत्यधिक भार के कारण Ans. A 39. ऊंचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है ? (a) क्योंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है। (b) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है। (c) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण (d) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है। Ans. A 40. साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब- (a) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है। (b) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है। (c) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है। (d) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है। Ans. A 41. वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम – (a) स्थिर तथा शांत होगा (b) वर्षायुक्त होगा (c) ठंडा होगा (d) तूफानी होगा Ans. D 42. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि- (a) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है (b) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है (c) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है (d) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं Ans. B 43. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि- (a) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है। (b) वायुदाब बढ़ जाता हैं। (c) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है। (d) वायुदाब घट जाता है। Ans. D 44. सूर्य में निरन्तर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता रहता है? (a) नाभिकीय संलयन (b) नाभिकीय विखण्डन (c) रेडियोसक्रियता (d) कृत्रिम रेडियोसक्रियता Ans. A 45. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ? (a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) यांत्रिक ऊर्जा (d) संचित ऊर्जा Ans. B 46. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ? (a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) संचित ऊर्जा (d) विखण्डन ऊर्जा Ans. B 47. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ? (a) चली हुई गोली (b) बहता हुआ पानी (c) चलता हथौड़ा (d) खींचा हुआ धनुष Ans. D 48. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा- (a) दुगुनी हो जाती है (b) चौगुनी हो जाती है (c) समान रहती है (d) तीन गुनी बढ़ जाती है Ans. B 49. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ? (a) ऊर्जा संरक्षण का नियम (b) ले शाटेलिए का नियम (c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम (d) परासरण का नियम Ans. A 50. साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है ? (a) साइकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी। (b) वह झुकता है ताकि गुरूत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा। (c) वह झुकता है, ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दबाब डाला जा सके। (d) वह झुकता है, ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सके। Ans. B |
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● भारत की भौगोलिक स्थिति click here 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/introduction-of-india/
