उत्तर प्रदेश करंट अफेयर September 2024 से संबंधित सभी प्रश्न जो की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभकारी होगा जैसे UPSC, UPPSC, MPPCS, UKPCS,BPSC,UPPCS,UP POLICE CONSTABLE, UPSI,DELHI POLICE, MP POLICE, BIHAR POLICE, SSC, RAILWAY, BANK, POLICE,RAILWAY NTPC,RAILWAY RPF,RAILWAY GROUP D,RAILWAY JE,RAILWAY TECNICIAN, Teaching Bharti अन्य सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
■ राष्ट्रीय घटनाक्रम
● असम के मोइदम्स विश्व धरोहर सूची में शामिल
● हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित 46वीं विश्व धरोहर समिति की बैठक में भारत की सांस्कृतिक विरासत श्रेणी से चराईदेव मोइदम्स को सांस्कृतिक श्रेणी में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया गया है। यह यूनेस्को द्वारा सूचीबद्ध भारत का 43वाँ विश्व धरोहर स्थल है।
● चराईदेव मोइदम्स, असम में शासन करने वाले अहोम राजवंश के सदस्यों के नश्वर अवशेषों को दफनाने की प्रक्रिया थी।
● 18वीं शताब्दी के बाद, अहोम शासकों ने हिंदू दाह संस्कार पद्धति को अपनाया और चराईदेव में दाह संस्कार की बची हड्डियों तथा राख को दफनाना शुरू कर दिया।
● मोइदम्स विश्व धरोहर सूची में शामिल होने वाला उत्तर-पूर्व राज्य का पहला सांस्कृतिक स्थल (सांस्कृतिक विरासत श्रेणी से) और उत्तर पूर्व राज्य का तीसरा समग्र स्थल है। उत्तर-पूव राज्य के अन्य दो स्थलों में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और मानस वन्यजीव अभयारण्य हैं, जिन्हें पहले ही प्राकृतिक विरासत श्रेणी के अंतर्गत अंकित किया गया था।
■ भारत का 500वाँ सामुदायिक रेडियो स्टेशन
● हाल ही में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने मिजोरम के आइजोल में भारतीय जनसंचार संस्थान में भारत के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया।
● अपना रेडियो 90.0 FM नामक यह रेडियो स्टेशन मौसम अपडेट, सरकारी योजनाओं और कृषि जानकारी प्रदान करेगा
● सार्वजनिक और वाणिज्यिक रेडियो के विपरीत, सामुदायिक रेडियो कम शक्ति वाले स्टेशन हैं जो स्थानीय समुदायों द्वारा स्थानीय भाषाओं में संचालित होते हैं तथा ये जो पोषण और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इन्हें शैक्षणिक संस्थानों, समुदाय-आधारित संगठनों, पंजीकृत समितियों और ट्रस्टों द्वारा स्थापित किया जा सकता है।
● भारत की सामुदायिक रेडियो यात्रा में इस घटना की जानकारी देते हुए, श्री वैष्णव ने कहा कि यह पहल अपना रेडियो स्टेशन के कवरेज क्षेत्र में लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएगी।
● इसके अलावा यह शुरुआत सरकार की एक्ट ईस्ट नीति में भी एक महत्त्वपूर्ण घटना है। इससे अच्छी रेलवे कनेक्टिविटी पाने का मिज़ोरम का लंबे समय से संजोया हुआ सपना पूरा होगा।
■ असम में टाटा की सेमीकंडक्टर इकाई का निर्माण शुरू
● हाल ही में भारत में संपूर्ण सेमीकंडक्टर विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम के रूप में, असम में टाटा की सेमीकंडक्टर इकाई के निर्माण का शुभारंभ किया गया है।
● यह इकाई 27 हज़ार करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित की जाएगी और इससे 15 हज़ार प्रत्यक्ष तथा 11-13 हज़ार अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
● सेमीकंडक्टर उद्योग के महत्त्व को रेखांकित करते हुए माना जा सकता है कि इससे विभिन्न अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम उद्योगों में रोजगार अवसर पैदा होंगे।
● इस इकाई की प्रस्तावित क्षमता प्रतिदिन 4.83 करोड़ सेमीकंडक्टर चिप्स बनाने की है। यह इकाई स्वदेशी उन्नत सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्रौद्योगिकियों के विकास का स्थल होगी जिसमें वायर बॉण्ड, फ्लिप चिप और आई-एसआईपी (पैकेज में एकीकृत प्रणाली) प्रौद्योगिकियाँ शामिल हैं और इस संयंत्र में इस्तेमाल की जाने वाली ये तीनों प्रमुख प्रौद्योगिकियाँ भारत में विकसित की जा रही हैं।
● सेमीकंडक्टर चिप डिजाइन में बी.टेक, एम.टेक और पीएचडी स्तर पर उद्योग के लिये तैयार 85,000 कार्यबल को देश भर के 113 शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
■ केरल का KITE GNU Linux 22.04
● हाल ही में केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (KITE) ने KITE GNU Linux 22.04 नामक एक मुफ्त ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण किया है, जो केरल के सरकारी स्कूलों के लिये विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इस पहल का उद्देश्य राज्य के स्कूलों में लगभग 300,000 कंप्यूटरों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है।
● इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग न केवल स्कूलों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी सीखने के लिये बल्कि छात्रों और शिक्षकों के लिये भी एक पूर्ण कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म के रूप में स्वतंत्र रूप से किया जा सकता है।
● इसके साथ ही इसका प्रयोग घरों, सरकारी कार्यालयों, DTP केंद्रों, प्रिंटिंग प्रेस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनियों, इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों आदि में उपयोग किये जाने वाले कप्यूटरों पर सामान्य उद्देश्यों केलिये भी किया जा सकता है।
■ हिमाचल प्रदेश की नई पौष्टिक योजना
● हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने हमीरपुर ज़िले में मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना की शुरुआत की है।
● इस योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक के 5.34 लाख से अधिक छात्रों को अतिरिक्त पोषण प्रदान करना है।
● इस कार्यक्रम के तहत, बच्चों को सप्ताह में एक बार उबले अंडे या फल जैसे अतिरिक्त पोषण मिलेंगे, जो छात्रों को लाभांवित करने वाले मध्याह्न भोजन का पूरक होगा। राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में इस योजना के लिये अतिरिक्त 12.75 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं।
■ भारत का पहला अनाज एटीएम
● हाल ही में ओडिशा सरकार ने राशन वितरण प्रणाली में क्रांति लाने के लिये भारत का पहला अन्न एटीएम लॉन्च किया है, जिसे ‘चावल एटीएम’ के नाम से भी जाना जाता है।
● इसका आधिकारिक नाम अन्नपूर्ति अनाज एटीएम है, यह केवल पाँच मिनट में 50 किलोग्राम तक अनाज वितरित करने में सक्षम है।
● यह मशीन केंद्र सरकार के अन्नपूर्ति कार्यक्रम का हिस्सा है और इसे क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा बढ़ाने के लिये विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) की मदद से विकसित किया गया है।
● Teligram Channel Link Click here 👇👇👇👇👇👇
● भारत की भौगोलिक स्थिति click here 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/introduction-of-india/
● राज्यों का पुनर्गठन click here 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/political-division-राजनीतिक-एवं-प्रशासनि/
● भारत के राज्य और केंद्र शासित प्रदेश click here 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/indian-states-and-union-territories/
● पूर्वोत्तर भारत के 7 राज्य (Seven Sisters) click here 👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/india-seven-sisters/
● भारत एक दृष्टि में click here 👇👇👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/introduction-of-india-2/
भारत की भूगर्भिक संरचना click here 👇👇👇👇👇👇
https://gyanseva24.com/भारत-की-भू-गर्भिक-संरचना-india-geologica/
आर्कियन क्रम की चट्टानें click here 👇👇👇👇👇